सरायकेला. ऑडिशी कलाकार डॉ उषा महतो को बेंगलुरु में आयोजित 116वें अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव 2025 में पद्मिनी नृत्य रत्न सम्मान से नवाजा गया. डॉ उषा जियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक दिनेश रंजन की पत्नी हैं. डॉ उषा कुमारी को पद्मिनी नृत्य रत्न पुरस्कार से नवाजे जाने पर परिवार सहित सरायकेला के कलाकारों में हर्ष है. महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से कलाकार शामिल हुए थे. डॉक्टर उषा ने महोत्सव में ओडिसी नृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कोलकाता में आयोजित महोत्सव में पूर्व में हो चुकी हैं सम्मानित
इससे पूर्व डॉ उषा को कोलकाता में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव 2024 में अंतरराष्ट्रीय गिरधारी सम्मान 2024 से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावे डॉ उषा को दिल्ली, जमशेदपुर, भुवनेश्वर, सरायकेला में भी सम्मानित किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

