11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : स्कूल भवन निर्माण में गड़बड़ी डीसी से जांच व कार्रवाई की मांग

कुचाई. विधायक ने नव प्राथमिक विद्यालय सिमरपानी का निरीक्षण किया

खरसावां. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को कुचाई प्रखंड के रुगुडीह स्थित सिमरपानी गांव में निर्माणाधीन नव प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल भवन निर्माण में भारी अनियमितता मिली. विधायक ने कहा कि स्कूल भवन के पिलर से लेकर दीवारों की जोड़ाई, लिंटर व छत की ढलाई में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया. छत की ढलाई के बाद पानी नहीं डाला जा रहा है. विधायक ने नाराजगी जताते हुए उपायुक्त को पत्र लिख कर उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

दो दशक से एस्बेस्ट्स के भवन चल रहा स्कूल :

नव प्राथमिक विद्यालय, सिमरपानी में करीब 21.84 लाख रुपये से दो कमरों का भवन व एक छोटे कार्यालय का निर्माण हो रहा है. करीब दो दशक से विद्यालय एस्बेस्टस के भवन में चल रहा है. गांव के मुखिया करम सिंह मुंडा ने बताया कि पूर्व में स्कूल भवन निर्माण कार्य शुरु हुआ था, परंतु पूर्ण नहीं हो सका.

दो सहायक शिक्षकों के भरोसे स्कूल :

कुचाई प्रखंड मुख्यालय से करीब 16 किमी दूर सिमरपानी गांव है. यह क्षेत्र पहाड़ और घने जंगलों से घिरा है. विद्यालय में करीब 72 बच्चे नामांकित हैं. करीब 55 बच्चे नियमित स्कूल आते हैं. यहां पहली से पांचवीं तक पढ़ाई होती है. स्कूल में दो शिक्षक हैं.

जनता दरबार में डीसी से समस्याओं के समाधान की गुहार

सरायकेला. जिला समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने साप्ताहिक जनता दरबार लगाया. यहां लोगों ने भूमि विवाद, गम्हरिया प्रखंड की जगन्नाथपुर पंचायत में नाली व सड़क निर्माण, झार-सेवा आइडी उपलब्ध कराने, सरायकेला के मुरुप खेल मैदान की बंदोबस्ती रद्द करने, अनुकंपा आधारित मामले, राशन कार्ड में नाम जोड़ने सहित कई आवेदन आये. उपायुक्त ने आवेदनों से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर त्वरित, पारदर्शी और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें. डीसी ने अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर जनता दरबार लगाकर समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel