सरायकेला.
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले में अनाबद्ध निधि व जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने विभिन्न योजनाओं की कार्य-प्रगति की समीक्षा की व संबंधित कार्यकारी एजेंसियों को सभी योजनाएं निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण करने निर्देश दिया. उपायुक्त ने वर्ष 2023-24 की सभी लंबित योजनाएं आगामी एक माह के भीतर व वर्ष 2024-25 की सभी योजनाओं को 2026 के फरवरी माह तक पूर्ण करने को कहा. उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा और प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व जवाबदेही अनिवार्य है. उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के लिये सभी विभागीय अधिकारी समन्वित रूप से कार्य करें, ताकि जिले के आमजन को समय पर योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके, जिन एजेंसियों की कार्य-प्रगति संतोषजनक नहीं होगी उनकी जवाबदेही तय की जायेगी. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी सोनी कुमारी, विभिन्न विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता सहित सभी कार्यकारी एजेंसियों के पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

