चांडिल
. दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को डीआरयूसीसी की बैठक हुई. इसमें डीआरयूसीसी सदस्य दिवाकर सिंह ने चांडिल और नीमडीह रेलवे स्टेशन के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया. डीआरयूसीसी ने बताया कि चांडिल स्टेशन में नयी ट्रेनों का ठहराव, चांडिल में ए ग्रेड श्रेणी के दलमा अभ्यारण और चांडिल डैम के अंतरराष्ट्रीय महत्व के पर्यटन स्थल के थीम पर चांडिल स्टेशन का विकास, चांडिल स्टेशन की साफ-सफाई, चांडिल स्टेशन में यात्री सुविधा संबंधित लिफ्ट को जल्दी चालू करने की मांग की गयी. चांडिल स्टेशन में ट्रेन व कोच इंडिकेटर लगाने, चांडिल रैक यार्ड में जल का छिड़काव और रैक यार्ड को सर्कुलेटिंग एरिया से एनएच 32 तक सड़क निर्माण, पितकी, जामडीह व सिकली में अंडरपास व रघुनाथपुर-पटमदा मुख्य सड़क पर नीमडीह स्टेशन के समीप ओवरब्रिज के निर्माण आदि बातों को रखा गया. सकारात्मक चर्चा के साथ बहुत मुद्दों पर सहमति बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है