खरसावां. विधायक दशरथ गागराई की पहल पर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, एसपी मुकेश लूणायत समेत पूरा प्रशासनिक महकमा पहली बार कुचाई के छोटासेगोई पंचायत के रायसिंदरी गांव पहुंचा. पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना. रायसिंदरी के ग्राम मुंडा गोपाल सिंह मुंडा समेत अन्य लोगों ने गांव में पेयजल, सड़क, आजीविका, खेती, पढ़ाई की समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराया. ग्रामीणों ने पेयजल समस्या का समाधान करने, स्कूल में स्थानीय भाषा के शिक्षक की पदस्थापना करने, आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र के लिए विशेष शिविर लगाने की मांग की. महिलाओ ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा तथा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने की मांग रखी.
लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायेंगे :
विधायकविधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जन समस्याओं को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से गांव की समस्याओं का समाधान करेंगे. लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने की दिशा में सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे. सड़कों की मरम्मत के लिए जिलास्तर पर आवश्यक पहल की जायेगी. जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार से भी समन्वय स्थापित किया जाएगा. पानी की समस्या के समाधान की पहल होगी. लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है