सरायकेला. सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर छोटाटांगरानी के समीप ऑटो ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी. इसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में ऑटो चालक बाबूलाल हेंब्रम (30), उसकी पत्नी अनीता हेंब्रम (28) व पैदल जा रहा मनोज कुंभकार (45) घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. घटना रविवार की सुबह करीब 11 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, बाबूलाल हेंब्रम महादेवपुर सीनी का निवासी है. शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ अपने साढ़ू के घर राजाबासा (चाईबासा) गया था. वहीं दूसरी ओर मनोज कुंभकार (छोटा टांगरानी निवासी)बिरसा चौक स्थित अपनी दुकान आ रहा था. जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचा, इसी दौरान चाईबासा से आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर मनोज कुंभकार को टक्कर मारते हुए पलट गयी. घटना में ऑटो चालक बाबूलाल हेंब्रम के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आयी है. वहीं उसकी पत्नी अनीता हेंब्रम और मनोज कुंभकार को हल्की चोट आयी है.
आमदा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास कार पर गिरी पेड़ की डाली, बच्चा घायल
खरसावां. खरसावां-चाईबासा मुख्य मार्ग पर आमदा पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप कार के ऊपर पेड़ की सूखी डाली गिर गयी. इससे कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं वाहन में बैठे 10 वर्षीय बच्चे रंजीत हेस्सा को हल्की चोट आयी है. जानकारी के अनुसार, झींकपानी से आदिवासी समाज के लोग कार से खरसावां के बड़साई आ रहे थे. इसी बीच पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप पेड़ की सूखी डाली अचानक सड़क पर गिर गयी, जिसकी चपेट में कार आ गयी, जिससे वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं रास्ते से गुजर रहे विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव व मांगीलाल महतो की नजर घटनास्थल पर पड़ी. वहीं इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी को दी. इधर सूचना मिलते ही आमदा ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंची.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

