खरसावां.
सरायकेला-खरसावां के ईचागढ़ प्रखंड के छोटे से गांव चोंगा के नटराज कला केंद्र के कलाकारों ने टाटा आइपीएल-2025 के उद्घाटन समारोह में रंगारंग प्रस्तुति दी. कलाकारों ने बड़े-बड़े मुखौटे पहनकर मानभूम शैली में छऊ नृत्य किया. कोलकाता के इडेन गार्डेन में आयोजित इस समारोह में अंतरराष्ट्रीय छऊ नृत्य कलाकार सह नटराज कला केंद्र के वरीय कलाकार जगदीश चंद्र महतो के नेतृत्व में कलाकारों ने नृत्य पेश किया. नृत्य दल में सुचांद महतो, सीताराम महतो, गणेश चंद्र महतो, श्रवण गोप, सुबोध चंद्र हजाम, दिलीप महतो, ललित महतो, अमरजीत लोहरा, बुधराम कुमार आदि शामिल थे. बड़े-बड़े मुखौटे पहने कलाकारों ने वीर रस पर आधारित नृत्य पेश कर समां बांध दिया. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत छऊ नृत्य को दर्शकों ने तालियों के गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया.आइपीएल-2022 के समापन समारोह में भी दी थी छऊ की प्रस्तुति
नटराज कला केंद्र चोगा (ईचागढ़) के कलाकारों ने इससे पहले आइपीएल-2022 के समापन समारोह में भी छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया था. नटराज कला केंद्र चोगा के सचिव प्रभात महतो ने बताया कि आइपीएल में पहली बार उनकी टीम ने ही छऊ नृत्य प्रस्तुत किया था. वर्ष 2022 में आइपीएल के फाइनल मुकाबले में गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नटराज कला केंद्र चोगा (ईचागढ़) के कलाकारों ने छऊ नृत्य पेश कर अलग छाप छोड़ी थी.देश-विदेश में छऊ नृत्य प्रस्तुत कर चुके हैं नटराज कला केंद्र के कलाकार
ईचागढ़ में 1999 में नटराज कला केंद्र का गठन हुआ था. नटराज कला केंद्र चोगा के कलाकारों ने भारत के साथ विदेशों में भी अपनी कला का जादू बिखेरा है. नटराज कला केंद्र के सदस्यों ने भूटान, ताइवान, हांगकांग, दुबई समेत कई देशों में छऊ नृत्य प्रदर्शित कर चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है