सरायकेला. सरकारी व सामाजिक प्रयासों के बावजूद राज्य में डायन के नाम पर महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं. ऐसा एक मामला पद्मश्री छुटनी महतो के परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा. महिला ने अपने परिवार के सदस्यों पर डायन के नाम पर प्रताड़ना व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला ने न्याय की गुहार लगायी है. मामला सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थानांर्तगत सुदूरवर्ती गांव हुदु का है. गांव के डोमन सरदार की पत्नी ज्योत्सना सरदार गुरुवार को सरायकेला की बीरबांस पंचायत में पद्मश्री छुटनी महतो की ओर से संचालित परिवार परामर्श केंद्र पहुंची. केंद्र में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. महिला ने आवेदन में कहा कि मेरी देवरानी सविता सरदार, देवर हरमोहन सरदार, सास मिथिला सरदार, देवरानी पूजा सरदार व देवर सोहन सरदार अक्सर मुझे डायन कहकर गाली-गलौज करते हैं. मेरी देवरानी का बच्चा बीमार पड़ता है, तो मुझे दोषी ठहराया जाता है. देवरानी कहती है कि तुम मेरे बच्चे को मारना चाहती हो, जल्दी ठीक करो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे. ज्योत्सना ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. पद्मश्री छुटनी महतो ने पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. जरूरत पड़ने पर पुलिस को अवगत कराने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

