9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : तीरंदाजी में भारत को विश्वस्तर पर नयी पहचान दिलायेगी एपीएल : मुंडा

नयी दिल्ली स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार की रात आर्चरी प्रीमियर लीग (एपीएल) का शुभारंभ हुआ.

सरायकेला-खरसावां.

नयी दिल्ली स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार की रात आर्चरी प्रीमियर लीग (एपीएल) का शुभारंभ हुआ. आइपीएल के तर्ज पर शुरू एपीएल 12 अक्तूबर तक चलेगी. लीग का उद्घाटन पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा, तेलुगु फिल्मों के अभिनेता राम चरण, आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव वीरेन्द्र सचदेवा समेत तीरंदाजी एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कि एपीएल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत में तीरंदाजी को नयी दिशा और ऊंचाई प्रदान करना है. युवा और अनुभवी तीरंदाजों को सशक्त मंच दे कर खेल में नयी ऊर्जा और सहभागिता बढ़ाने, भारत को विश्वस्तर पर तीरंदाजी में नयी पहचान दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह तीरंदाजी लीग युवा खिलाड़ियों को बड़ा मंच देने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का माध्यम बनेगी. इस लीग में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज शामिल हो रहे हैं, जिससे इसे वैश्विक आयाम मिलेगा.

लीग का ब्रांड एंबेसडर बनकर बहुत खुशी हो रही : राम चरण

तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण ने कहा कि तीरंदाजी रामायण और महाभारत काल से है. यह प्रतिष्ठित खेल हमारे इतिहास व संस्कृति का हिस्सा है. पहली बार भारत में आयोजित हो रही आर्चरी प्रीमियर लीग में मुझे ब्रांड एंबेसडर बनकर बहुत खुशी हो रही है. इससे दुनिया भर के तीरंदाजों और खासकर हमारे भारतीय तीरंदाजों को वैश्विक मंच पर अद्भुत प्रसिद्धि मिलेगी. तीरंदाजी से मेरा भी बहुत गहरा जुड़ाव है. मैंने अपनी पिछली फिल्म आरआरआर में एक तीरंदाज की भूमिका निभायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel