घाटशिला/राजनगर.
पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति चिंताजनक है. सबसे खराब स्थिति एंबुलेंस सेवा की है. सोमवार को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से मरीज की मौत हो गयी. परिजनों ने उक्त आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. दरअसल, घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत स्थित तामुकपाल बनबेड़ा गांव में सोमवार की सुबह तीन बजे ईंट भट्ठा मजदूर की तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने बीमार को अस्पताल लेने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन किया. आरोप है कि करीब ढ़ाई घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची. बीमार को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी.राजनगर का निवासी था मजदूर, तीन माह से ईंट भट्ठा में काम कर रहा था
मृतक राजनगर के गोविंदपुर गांव निवासी 37 वर्षीय कानडे तीऊ था. वह पिछले तीन माह से तामुकपाल में रहकर ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था. परिजनों ने बताया कि रविवार देर रात कानडे तीऊ को तेज सिरदर्द की शिकायत हुई. उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार ने भोर करीब 3 बजे 108 एंबुलेंस को फोन किया. वाहन लगभग ढाई घंटे बाद पहुंचा. कानडे तीऊ को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में उसकी मौत हो गयी.परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम गांव में किया अंतिम संस्कार
घाटशिला अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सक डॉ शिप्रा ने बताया कि मरीज की मौत रास्ते में हुई या घर पर, यह बताना कठिन है. मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम से पता चलेगा. परिजन पोस्टमार्टम के पक्ष में नहीं थे. शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया.
समय पर एंबुलेंस मिलती, तो शायद बच जाती पति की जान : पत्नी
पत्नी ननिका तीऊ ने बताया कि समय पर एंबुलेंस आ जाती, तो शायद मेरे पति की जान बच सकती थी. साली अनीता हो ने एंबुलेंस की देरी पर गहरी नाराजगी जतायी. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा रांची से नियंत्रित होती है. स्थानीय स्तर पर देरी के लिए कुछ कहना मुश्किल है. वहीं, जमशेदपुर 108 एंबुलेंस सेवा के प्रबंधक आलोक कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी.मुखिया बोलीं- एंबुलेंस सेवा की जांच हो
जानकारी मिलने पर काशिदा की मुखिया तारामणि मुंडा घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचीं. परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. उन्होंने प्रशासन से एंबुलेंस सेवा की जांच की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

