7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : मां आकर्षणी पीठ पर आखान यात्रा 15 जनवरी को

खरसावां : 10 हजार श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त अल्पाहार की व्यवस्था, एक फरवरी को रक्तदान शिविर

खरसावां.

मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट की बैठक आकर्षणी गेस्ट हाउस में ग्राम प्रधान हरे मोहन महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से 15 जनवरी 2026 को आकर्षणी पीठ परिसर में आयोजित होने वाले आखान यात्रा की तैयारियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. ट्रस्ट सदस्यों ने निर्णय लिया कि 320 फीट ऊंची पहाड़ी पर चढ़ने के लिए बनायी गयी सीढ़ियों की रंगाई-पुताई करायी जायेगी. यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा और सहयोग प्रदान किया जायेगा, ताकि वे माता की पीठ पर सुगमता से पूजा-अर्चना कर सकें. अनुमान है कि इस बार लगभग 10 हजार श्रद्धालु आखान यात्रा में शामिल होंगे. उनके लिए मुफ़्त अल्पाहार मूढ़ी, घुघनी तथा पकौड़े की व्यवस्था की जायेगी.

एक फरवरी को होगा मेगा रक्तदान शिविर

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 1 फरवरी 2026 को आकर्षणी गेस्ट हाउस परिसर में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जायेगा. ट्रस्ट सदस्यों ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान के लिए प्रेरित किया जायेगा. रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप टी-शर्ट या हेलमेट और प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे. सभी आयोजनों को जनसहभागिता और सामाजिक समरसता के साथ संपन्न कराने का संकल्प लिया गया. बैठक में पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, मुखिया सविता मुंडारी, ट्रस्ट के सचिव प्रभाकर मंडल, सपन विनोद मंडल, समीर महतो, कंचन चौहान, लखन महतो, मानस मंडल, वकील बारिक, विकास बेहरा, केशव प्रधान, बिरसा हेंब्रम, रविंद्र मंडल, लक्ष्मण गांगुली, अगस्ती बेहरा, रिंकु राउत और रानी हेंब्रम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel