कुचाई. कुचाई के गाड़ाकुटी टोला में ग्रामीणों की बैठक की में जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि ग्रामसभा को जानकारी दिये बिना ही कुचाई के गाड़ाकुटी में जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. किस काम के लिए जमीन का चयन किया जा रहा है, ग्रामीणों को इसकी जानकारी तक नहीं है. बैठक में पहुंचे आदिवासी हो समाज महासभा के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय ने जमीन अधिग्रहण के तरीके पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस पर कुचाई सीओ को ज्ञापन सौंप कर लिखित रूप से जानकारी मांगी जायेगी. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आंदोलन होगा. बैठक में मेनका सोय, जावनी सोय, सुनीता सोय, शांति सोय, चांदमनी सोय, बिरांग सोय, रानी सोय, पुलो सोय, मेचो कुई, जोवना सोय, प्यारी माई सोय, फूलमनी सोय, मदन सिंह सोय, धनीराम सोय, डूबराय सोय, पांडू बांकिरा, साधुचरण सोय, श्याम बांकिरा, जयपाल सोय, सुमन सोय, नेपाल सोय, सोमा सोय, जादू सोय, लिदुन माई गागराई, रांसी सोय, आदिवासी हो समाज महासभा के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय, श्याम सोय, मानसिंह बांकिरा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

