24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला में दो वाहनों की टक्कर, ओवरटेक के चक्कर में दुकान में घुसा ट्रेलर, बुजुर्ग महिला घायल

Accident in seraikela: सरायकेला में गुरुवार सुबह करीब 3 बजे एक ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे बने एक दुकान और ट्रक वन विभाग के कार्यालय में जा घुसा. हादसे में दुकान में सो रही एक बुजुर्ग महिला जख्मी हो गयी.

Accident in seraikela | सरायकेला, प्रताप मिश्रा: सरायकेला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गुरुवार सुबह ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गयी. हादसे के दौरान अनियंत्रित ट्रेलर के दुकान में घुसने से एक बुजुर्ग महिला जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार, सरायकेला थाना अंतर्गत सदर अस्पताल के पास दो वाहनों की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद ट्रेलर सड़क किनारे बने दुकान और ट्रक वन विभाग के कार्यालय में घुस गया. घटना गुरुवार सुबह करीब 3 बजे की है.

घटना के बाद चालक फरार

बताया गया कि इस हादसे में दुकान के अंदर सो रही लगभग 70 साल की बुजुर्ग महिला घायल हो गयी. जबकि दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गये. फिलहाल, घायल वृद्धा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत की बात है कि बुजुर्ग महिला को ज्यादा चोट नहीं आयी. वहीं, हादसे का कारण ओवरटेक करना बताया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ओवरटेक की होड़ में हुआ हादसा

घटना के बारे में बताया गया कि OD14W 8244 संख्या की ट्रक आयरन ओर (Iron Ore) लेकर कांड्रा की ओर जा रहा था. यह सदर अस्पताल के पास किसी वाहन को ओवरटेक करने लगा.ओवरटेक करने के दौरान ही विपरित दिशा से आ रहे JH05DS 1759 संख्या की ट्रेलर के आगे भाग के दाहिने तरफ का हिस्सा ट्रक के पीछे से टकरा गया. इससे दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गयी.

वन विभाग कार्यालय में घुसा ट्रक

इधर, टक्कर के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित हो गये. इसके बाद ट्रक वन विभाग के कार्यालय के गेट को तोड़ते हुए कैंपस में घुस गया. जबकि, ट्रेलर सड़क किनारे बने दुकान की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गया. घटना के समय दुकान के अंदर सहोदरा महतो नामक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सो रही थी. ऐसे में ट्रेलर के दुकान में घुसने से बुजुर्ग महिला के सिर पर चोट लग गई. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें

सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप के विरोध में आदिवासियों के झारखंड बंद का मिलाजुला असर, रांची में सड़क जाम

Jharkhand Liquor Scam: ACB ने कारोबारी विनय सिंह को फिर भेजा नोटिस, 6 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

Rupali Das
Rupali Das
Content Writer at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel