राजनगर. राजनगर प्रखंड की कटांगा पंचायत अंतर्गत धोलाडीह व कुजू पंचायत के कुजू गांव में जिला परिषद फंड से दो आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण होगा. प्रत्येक आंगनबाड़ी भवन की लागत ग्यारह- ग्यारह लाख रुपये है.
शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, जिप सदस्य मालती देवगम, मुखिया पिंकी बारदा, राजो टुडू एवं नामिता सोरेन ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़ व शिलापट्ट अनावरण कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष एवं सदस्यों ने धोलाडीह में भवन निर्माण स्थल का मुआयना भी किया.जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि भवन नहीं रहने के कारण केंद्र संचालन में कई प्रकार की कठिनाई हो रही है. जिप सदस्य मालती देवगम ने कहा कि ग्रामीणों की आवश्यकताओं के अनुरूप जिला परिषद से योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. मौके पर पूर्व जिप सदस्य डोबरो देवगम, कापरा हांसदा, वार्ड सदस्य सुभाषिनी सरदार, दिलीप राउत, मोतीलाल महतो, अमन हांसदा, नरेंद्र महतो, रीना आदित्य, धोलाडीह ग्राम प्रधान दुर्गाचरण तापे, रासबिहारी सरदार, निरस्थान सरदार, संजीव सरदार, अजय सरदार, उर्मिला सरदार आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है