चांडिल.
कपाली ओपी के पुड़ीसिल्ली गांव में मंगलवार की सुबह तालाब में नहाने के दौरान पैर फिसलने से युवक डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान रवींद्रनाथ प्रमाणिक (28) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रवींद्रनाथ महतो रोज की तरह तालाब में नहाने गया था. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया. आसपास के लोगों ने उसे डूबते देखा, तो तत्काल पानी से बाहर निकाला. परिजनों की मदद से उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मालूम हो मृतक सैलून चलाता था. उसका शादी वर्ष 2021 में हुई थी. पारिवारिक विवाद के कारण पत्नी मायके में रहती थी.कुचाई में पलटा पिकअप वैन, चालक घायल
कुचाई-बड़ानी मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक को इलाज के लिए रांची भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, तमाड़ निवासी विश्वकर्मा सेठ पिकअप वैन से खरसावां की ओर आ रहा था. इसी बीच सियाडीह जंगली क्षेत्र के समीप पिकअप वैन (जेएच 02 एडब्ल्यू 0631) अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार सुबह 7 बजे की है. इधर, सूचना पाकर दलभंगा ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

