17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोहार योजना पर खर्च होंगे 1500 करोड़

राजनगर. कोल्हान स्तरीय भाजपा अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में सीएम रघुवर दास ने विपक्ष पर साधा निशाना 18 मई को रांची में कपड़ा व जूता प्लांट की रखी जायेगी आधारशिला सखी मंडल से खरीदे जायेंगे चादर, कंबल व परदे खरसावां / सरायकेला : झारखंड से पलायन को रोकने के लिये सरकार कड़े कदम उठा रही है. […]

राजनगर. कोल्हान स्तरीय भाजपा अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में सीएम रघुवर दास ने विपक्ष पर साधा निशाना

18 मई को रांची में कपड़ा व जूता प्लांट की रखी जायेगी आधारशिला
सखी मंडल से खरीदे जायेंगे चादर, कंबल व परदे
खरसावां / सरायकेला : झारखंड से पलायन को रोकने के लिये सरकार कड़े कदम उठा रही है. इसके लिये चिन्हित किये गये राज्य के 18 हजार अनाथ बच्चों को कौशल विकास से जोड़कर रोजगार दिया जायेगा. सखी मंडल के माध्यम से टेक्सटाइल, तसर उद्योग व लाह की चूड़ी बनाने के उद्योग को बढ़ावा दिया जायेगा.
जोहार योजना के तहत 1500 करोड़ खर्च किये जायेंगे. उक्त घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को राजनगर में आयोजित भाजपा के अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में की. उन्होंने कहा कि लाह उद्योग को बढ़ावा देने के लिये अलग से बोर्ड का गठन किया जायेगा. तसर उद्योग को बढ़ावा देने के लिये चार डिजाइनरों से सहयोग लिया जायेगा. रांची में 18 मई को कपड़ा व जूता प्लांट की आधारशिला रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर खरीदे जाने वाली सभी चादर, कंबल, परदे आदि सखी मंडल से खरीदे जायेंगे. उच्च शिक्षा के लिये आदिवासी बच्चों को सरकार राशि उपलब्ध करायेगी.
आदिवासी संस्कृति को संरक्षित किया जायेगा
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हजारीबाग के एक प्रोफेसर द्वारा धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आने पर कहा कि ऐसे तत्वों से सचेत रहने की जरूरत है. धर्म परिवर्तन के लिये दबाव बनाना कहीं से भी ठीक नहीं है. सरकार आदिवासियों की संस्कृति को बचाने के लिए कार्य करेगी.
आिदवासियों को बरगला रहा विपक्ष
रघुवर दास ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में सरलीकरण आदिवासियों के विकास के लिए किया गया है. लेकिन झारखंडी नामधारी दल व कुछ अदृश्य शक्ति को यह रास नहीं आ रही है. कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि राज्य सरकार आदिवासियों की जमीन छीन लेगी. ऐसे लोगों को बताना चाहिए कि दो साल में कितने लोगों की जमीन छीनी गयी है ? ये लोग आदिवासियों को बरगला कर अपना राजनीतिक रोटी सेंकने का काम करे रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आलोचना व धमकी से पीछे हटने वाला नहीं हूं. राज्य में बदलाव व विकास का रथ किसी की धमकी से रुकने वाली नहीं है. आदिवासियों के विकास के लिये कार्य करते रहेंगे. अगले चार-पांच सालों में राज्य को विकसित प्रदेश बनायेंगे. झारखंड को विकास के नये ऊंचाइयों तक पहुंचायेंगे. कार्यक्रम को सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, विधायक लक्ष्मण टुडू, गंगोत्री कुजुर, शिव शंकर उरांव, राम कुमार पाहन, मेनका सरदार, जेबी तुबिद, उदय सिंहदेव, गणेश माहली, बडकुंवर गागराई, पुतकर हेंब्रम समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
इन्होंने भी किया संबोधित: सम्मेलन को घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, मांडर विधायक गंगोत्री कुजुर, गुमला विधायक शिव शंकर उरांव, खिजरी विधायकसह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन, पोटका विधायक मेनका सरदार, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, महासचिव गणेश माहली,पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई, पूर्व विधायक समीर उरांव, जिला परिषद अध्यक्ष शंकुतला महाली,कमलेश उरांव, अनंत राम टुडू, गुरुचरण नायक, पुतकर हेंब्रम, रमेश हांसदा अादि ने संबोधित किया.
जनसमस्याओं को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन
भाजपा जिला मंत्री गणेश महाली ने सरायकेला विधानसभा के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर सीएम रघुवर दास को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में राजनगर के हेंसल स्थित छोटानगपुर कॉलेज को उत्क्रमित कर डिग्री कॉलेज बनाने, राजनगर प्रखंड में मॉडल स्कूल की स्थापना करने, राजनगर के बीपीडीए स्कूल को प्लस टू में उत्क्रमित करने, डिग्री आइटीआइ की स्थापना करने, राजनगर व गम्हरिया प्रखंड के कुछ पंचायतों को मिला कर अलग प्रखंड बनाने, गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह में स्वर्णरेखा नदी पर पुलिया का निर्माण करने, नुवागड़ में पुल का निर्माण करने, काशी साहू कॉलेज बीएड , जामजोडा चौक में टीओपी की व्यवस्था करने एवं राजनगर में गेस्ट हाउस का निर्माण करने की मांग रखी गयी है.
विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन
राजनगर में आयोजित सम्मेलन में राजनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों से झामुमो एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा. जिन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया. राजनगर के छेडियापहाड़ी गांव, कंटंगा गांव व एदल गांव के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा आदित्यपुर के छोटू पासवान ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
झामुमो बाप-बेटा व कांग्रेस मां-बेटी की पार्टी: सीएम
सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल झामुमो समेत विपक्षी दलों की जम कर आलोचना करते कहा कि कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां मजदूर का बेटा और पार्टी का साधारण कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री बन सकता है. वहीं दूसरी ओर झामुमो बाप-बेटा तथा कांग्रेस मां-बेटा की पार्टी बन कर रही गयी है.उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दलित व आदिवासियों के उत्थान के लिये कार्य कर रही है. जबकि झारखंड नामधारी दल दलित व आदिवासी के विकास के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड नामधारी दल के नेता आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं.
सीएनटी मुद्दे पर खुले मंच पर बहस करे विपक्ष: लक्ष्मण गिलुवा
सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने विपक्षी दलों पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मैं भी आदिवासी हूं, अगर इससे आदिवासियों को क्षति होती, तो मैं विरोध करता. उन्होंने विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो सीएनटी-एसपीटी एक्ट के मुद्दे पर खुले मंच पर बहस करें. सांसद गिलुवा ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने अलग झारखंड राज्य बनाया. उनकी सरकार में ही पहली बार केंद्र में जनजातिय मंत्रालय का गठन किया गया. जबकि झामुमो ने झारखंड आंदोलन को बेचने का कार्य किया है.
किसने क्या कहा
झामुमो सीएनटी एसपीटी मुद्द पर भ्रम फैला कर राजनितिक रोटी सेंक रहा है. 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जनता झामुमो को सबक सीखाएगी. झामुमो नेता हेमंत सोरेन को बताना चाहिए कि उन्होंने अकूत संपति कहां से अर्जित की
रामकुमार पाहन, विधायक सह भाजपा अजजा प्रदेश अध्यक्ष
झामुमो-कांग्रेस ने अलग राज्य आंदोलन को बेचने का काम किया है. राज्यसभा में बाहर के प्रत्याशी से पैसा लेकर सांसद बनाने का भी काम किया है.भाजपा सरकार आदिवासियों के विकास के लिए संकल्पित हैं.
लक्ष्मण टुडु, विधायक घाटशिला
झामुमो व कांग्रेस सीएनटी के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है. आदिवासियों के विकास के लिए सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट को सरलीकरण कर रही है, ताकि आदिवासियों व मूलवासियों का उत्थान हो सके.
मेनका सरदार, विधायक पोटका
आदिवासियों के उत्थान के लिए सरकार कई योजना चला रही है. इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक कैसे पहुंचे कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें .
उदय सिंहदेव, जिलाध्यक्ष भाजपा
सीएनटी – एसपीटी एक्ट के नाम पर विपक्षी दल भ्रम फैला रहा है. राज्य सरकार आदिवासियों के विकास को लेकर संकल्पित है.जनता समझ चुकी है कि अगर कोई आदिवासियों का विकास कर सकता है तो वह भाजपा है.
गणेश महाली, पूर्व विस प्रत्याशी सह जिला मंत्री
सरकार आदिवासी हित के लिए अच्छा काम कर रही है. विपक्ष जनता में भ्रम फैलाने से बाज आयें व राज्य के विकास में अपना सकारात्मक सहयोग दें.
राजेश शुक्ल,प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें