सरायकेला : चाईबासा सड़क पर छोटा थोलको के समीप सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गयी.बच्ची का नाम रौशनी बारजो है. बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटा थलको मैं वर्ग एक मैं पढ़तीथी. घटना लगभग सात बजे के आसपास की है.
साहेबगंज : रानीबथान में मोटर साइकिल व कमांडर जीप के बीच भिड़ंत, दो की मौत
घटना के सम्बन्ध मैं बताया जा रहा है की मृतक बच्ची स्कुल छोटा तलको गांव अपने गांव रगरगीसे आ रही थी.उस दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लिया और शव को सरायकेला पोस्टमार्टम के हेतु भेज दिया है.