पलटने से चालक घायल, किशोर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
Advertisement
बोलेरो को बचाने के लिए चालक ने मारा था कट, जिससे घटी घटना
पलटने से चालक घायल, किशोर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम नोवामुंडी : बड़ाजामदा-किरीबुरू रोड पर गुवा जाने वाली पीसीसी सड़क के पास गुरुवार की दोपहर पानी टैंकर की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गयी. किशोर को कुचलते हुए टैंकर पलट गया जिससे उसका चालक भी घायल हो गया. चाईबासा के चुड़ीबासा […]
नोवामुंडी : बड़ाजामदा-किरीबुरू रोड पर गुवा जाने वाली पीसीसी सड़क के पास गुरुवार की दोपहर पानी टैंकर की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गयी. किशोर को कुचलते हुए टैंकर पलट गया जिससे उसका चालक भी घायल हो गया. चाईबासा के चुड़ीबासा निवासी चोकरो तिरिया (17) बड़ाजामदा की ओर पैदल जा रहा था.
इसी दौरान बड़ाजामदा में पानी छिड़काव करने के लिये एक टैंकर बरायबुरू से पानी लेकर आ रहा था. टैंकर के चालक ने सामने से आ रहे बोलेरो को बचाने के लिये बायीं ओर कट लिया जिसके कारण वह सड़क किनारे पैदल चल रहे चोकरो को चपेट में लेते हुए पलट गया.
दुर्घटना में चोकरो व टैंकर चालक लक्ष्मण दास घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिये पुलिस की मदद से टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिर में गंभीर चोट होने के कारण इलाज के दौरान चोकरो मौत हो गयी. पुलिस दुर्घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement