संदर्भ : राजनगर जुगसलाई सड़क पर गेंगेरुली के समीप बालू घाट कर्मचारी से पिस्तौल का भय दिखा लूट का
Advertisement
दो लाख लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
संदर्भ : राजनगर जुगसलाई सड़क पर गेंगेरुली के समीप बालू घाट कर्मचारी से पिस्तौल का भय दिखा लूट का फरार तीन अपराधी भी जल्द होंगे गिरफ्तार : एसडीपीओ सरायकेला : राजनगर जुगसलाई सडक पर गेंगेरूली के समीप बालू घाट कर्मचारी से दो लाख रुपये लूटने के तीन आरोपी को राजनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल […]
फरार तीन अपराधी भी जल्द होंगे गिरफ्तार : एसडीपीओ
सरायकेला : राजनगर जुगसलाई सडक पर गेंगेरूली के समीप बालू घाट कर्मचारी से दो लाख रुपये लूटने के तीन आरोपी को राजनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसमें से पांडे सरदार को आदित्यपुर से, वासुदेव महाराणा व शंकर महतो को विक्रमपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. मामले में फरार और तीन आरोपी सागर लोहार, विकास दास व राजू प्रधान भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. उक्त जानकारी सरायकेला थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ अजीत कुमार ने दी.
एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि विगत 31 मार्च को खरकई नदी के डुमरडीहा बालू घाट के चलान का पैसा लेकर कर्मचारी राजकुमार सामंत बाइक से जमशेदपुर जा रहा था जैसे ही वह गेंगेरूली गांव के समीप पहुंचा की बाइक सवार सात अपराधियों ने उसे रोक कर पिस्तौल के बल पर रुपये से भरा बैग लूट कर गम्हरिया की ओर फरार हो गये थे. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों ने आदित्यपुर के जेएमटी कंपनी के पास पहुंच कर पैसा का आपस में बंटवारा किया था. घटना को अपराधी सागर लोहार सहित उनके साथियों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकद सात हजार, एक काला बैग, दो मोबाइल व बालू घाट से संबंधित कागजात भी बरामद किया है. मामले पर एक आरोपी राजेश लोहार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
छापामारी दल में शामिल सदस्य: पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, पुअनि तुलेश्वर प्रसाद कुशवाह व सअनि राजनगर प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे.
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
राहरगोड़ा निवासी पांडे सरदार, राजनगर के विक्रमपुर निवासी वासुदेव महाराणा व बुरुडीह निवासी शंकर महतो .
फरार अभियुक्त : सागर लोहार, विकास दास व राजू प्रधान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement