जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण
सरायकेला : जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने गम्हरिया व सरायकेला प्रखंड के नौ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पांच विद्यालय में शिक्षक डयूटी से गायब पाये गये. सभी शिक्षकों को शोकॉज जारी किया गया है.
डीएसइ घोष ने प्रखंड के एनपीएस रांगामाटी, एनपीएस गंगपुर, उमवि शोभापुर, उमवि जुरीटांड , उमवि भालुक पाहडी, उमवि महुलपानी, उमवि बडाकांकडा, उमवि सिंहपुर, उमवि बांधडीह का निरीक्षण किया और स्कूल में किचेन शेड, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया.
निरीक्षण में पाया गया कि कई विद्यालय में राशि आवंटित करने के बावजूद किचेन शेड व शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है. उस विद्यालय के सचिव व ग्राशिस के अध्यक्ष से जानकारी प्राप्त कर विद्यालय के सचिव को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया. जबकि स्कूल में बिना सूचना के गायब रहने वाले पांच विद्यालय एनपीएस रांगामाटी, उमवि गंगपुर, उमवि शोभापुर, उमवि चुटीटांड व एनपीएस महुलपानी के शिक्षकों को शोकॉज जारी किया गया है. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों के सचिवों को किसी भी हाल में मध्यान्ह भोजन योजना बंद नहीं करने का निर्देश भी दिया गया. निर्देश का पालन नहीं करने पर विद्यालय के सचिव पर कार्रवाई करने की बात भी कही गयी.