18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनी : ग्रामीणों ने श्रमदान से बनायी एक किमी सड़क

सीनी आरपीएफ बैरक से मुंडाटांड़ पंचायत जाने वाली सड़क जर्जर सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन में हो रही थी परेशानी एक किमी सड़क रेलवे की जमीन पर होने से बढ़ी परेशानी सीनी : सीनी आरपीएफ बैरक से मुंडाटांड़ पंचायत जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत रविवार को गोंगाडीह, उलीडीह और मुंडाटांड़ के ग्रामीणों ने […]

सीनी आरपीएफ बैरक से मुंडाटांड़ पंचायत जाने वाली सड़क जर्जर

सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन में हो रही थी परेशानी
एक किमी सड़क रेलवे की जमीन पर होने से बढ़ी परेशानी
सीनी : सीनी आरपीएफ बैरक से मुंडाटांड़ पंचायत जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत रविवार को गोंगाडीह, उलीडीह और मुंडाटांड़ के ग्रामीणों ने श्रमदान से की. सड़क इतनी जर्जर हो गयी है कि लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. रविवार को करीब एक किलोमीटर सड़क की मरम्मत की गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क जिला मुख्यालय से तीन पंचायतों (मुंडाटांड़, मोहित्पुर व हूदू) के लगभग 50 गांवों को जोड़ती है. सड़क का कुछ हिस्सा रेलवे जमीन पर है. इसके कारण रेलवे करीब 20 वर्षों से सड़क की अवहेलना कर रहा है. 20 वर्षों से ग्रामीण श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करते आ रहे हैं. हालांकि ग्रामीणों ने रेलवे को सड़क निर्माण के लिए कई बार हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा, लेकिन स्थायी समाधान नही हुआ. सड़क मरम्मत के लिए श्रमदान करने वालों में मुख्य रूप से मुंडाटांड़ पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि श्वेता महतो, राजू, तपन, ज्ञान रंजन, रवींद्र मोदी, राम लाल, सधेश्वर सहित दर्जनों ग्रामीणों का सहयोग रहा.
भूमिगत पथ के लिए आंदोलन के मूड में ग्रामीण
वहीं उलीडीह गांव और मुंडाटांड़ के बीच ओवर ब्रिज के नीचे भूमिगत पथ का निर्माण अधूरा होने से दोनों गांव के लोगो को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण कई किलोमीटर दूरी तय कर आते-जाते हैं. भूमिगत पथ का निर्माण जल्द नहीं होने पर ग्रामीण रेलवे के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं.
नींद में था परिवार, जेवरात ले उड़े चोर
सीनी. शनिवार की रात राखाकौचा गांव में हुई चोरी, खिड़की के रास्ते चोर घर में घुसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें