30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम का नंबर मांग Rs 28,500 की निकासी

कुचाईं के केरकेट्टा निवासी मंजुरा सोय व बिरांग सोय के खाते से निकाली गयी राशि कुचाई : मोबाइल पर एटीएम का सीरियल नंबर व आधार नंबर मांग कर कुचाई के केरकेट्टा गांव निवासी मंजुरा सोय व बिरांग सोय के संयुक्त बैंक खाते से 28,500 रुपये टपा लिये गये. दोनों का संयुक्त बैंक खाता बैंक ऑफ […]

कुचाईं के केरकेट्टा निवासी मंजुरा सोय व बिरांग सोय के खाते से निकाली गयी राशि

कुचाई : मोबाइल पर एटीएम का सीरियल नंबर व आधार नंबर मांग कर कुचाई के केरकेट्टा गांव निवासी मंजुरा सोय व बिरांग सोय के संयुक्त बैंक खाते से 28,500 रुपये टपा लिये गये. दोनों का संयुक्त बैंक खाता बैंक ऑफ इंडिया के कुचाई शाखा में है. 25 मार्च को मंजुरा सोय के मोबाइल पर किसी ने फोन कर स्वयं को बैंक प्रबंधक एस शर्मा बताते हुए कहा कि उनका एटीएम लैप्स हो गया है. इसको चालू करने के लिए सीरियल नंबर व आधार नंबर बताने को कहा.
इस दौरान फोन करने वाले ने मंजुरा सोय को लाइन पर रखा. कुछ समय तक लाइन पर रखने के बाद बताया गया कि जो भी मैसेज आयेगा, उसे डिलिट कर दे. मैसेज डिलिट करने की सालह पर मंजुरा को शक हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है. लेकिन तब तक मंजुरा सोय के बैंक खाते से 28,500 रुपये निकल चुके थे. इस संबंध में मंजुरा सोय ने बैंक के शाखा प्रबंधक को लिखित शिकायत की है. जबकि कुचाई थाना व पुलिस अधीक्षक को भी इसकी प्रतिलिपि भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें