10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला : इस महिला नक्सली पर था दो लाख का इनाम, पकड़ी गयी, बुंडु- चांडिल की एरिया कमांडर, पांच थानों में दर्ज हैं दर्जनों मामले

सरायकेला: जिला पुलिस व सीआरपीएफ बटालियन 157 ने संयुक्त छापामारी कर दो लाख की इनामी महिला नक्सली कौशल्या कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. कौशल्या कुमारी पर सरकार ने दो लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था. एसपी राकेश बंसल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चौका थाना क्षेत्र के तनसिया गांव […]

सरायकेला: जिला पुलिस व सीआरपीएफ बटालियन 157 ने संयुक्त छापामारी कर दो लाख की इनामी महिला नक्सली कौशल्या कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. कौशल्या कुमारी पर सरकार ने दो लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था.

एसपी राकेश बंसल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चौका थाना क्षेत्र के तनसिया गांव के आसपास के क्षेत्र में नक्सली सक्रियता बढ़ गयी है. फरार महिला नक्सली कौशल्या अपने घर आयी हुई है. सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गयी. कौशल्या को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.

एसपी बंसल ने बताया कि जब पुलिस और सीआरपीएफ की टीम तनसिया पहुंची, तब पुलिस से बचने के लिए उसने अपना नाम सबिता बता कर पुलिस को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया. उसने अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की. कड़ाई से पूछताछ पर वह टूट गयी और अपना असली नाम पुलिस को बताया. उसने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के लिए काम करने की बात स्वीकार की.

कई जिलों में सक्रीय थी कौशल्या
कौशल्या कुमारी प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की एरिया कमांडर है. वह सरायकेला-खरसावां, खूंटी और रांची जिले में भी सक्रिय थी. उन्होंने कुचाई, चौका, खरसावां और रांची जिले के अड़की, तमाड़ एवं खूंटी में अपनी सक्रियता और कई नक्सली वारदातों में अपनी संलिप्तता कबूल की.

प्रमाणिक दस्ता का सक्रिय सदस्य है कौशल्या
कौशल्या नक्सली महाराज प्रमाणिक गिरोह की सक्रिय सदस्य है. कुचाई के चंपद गांव में 2015 में मोहन सिंह मुंडा की हत्या में भी वह शामिल थी.

कौशल्या के खिलाफ दर्ज मामले
चौका थाना : 23-07-12 की कांड संख्या 39/12
चौका थाना : 17-08-14 की कांड संख्या 65/14
कुचाई थाना : 28-10-15 की कांड संख्या 26/15
कुचाई थाना : 13-05-13 की कांड संख्या 15/13
कुचाई थाना : 17-12-14 की कांड संख्या 25/14
कुचाई थाना : 10-11-15 की कांड संख्या 28/15
कुचाई थाना : 23-11-15 की कांड संख्या 31/15
खरसावां थाना : 2-03-13 की कांड संख्या 11/13
अड़की थाना : 9-01-16 की कांड संख्या 01/16
अड़की थाना : 8-05-15 की कांड संख्या 16/15
तमाड़ थाना : कांड संख्या 85/15
तमाड़ थाना : 23-11-15 की कांड संख्या 94/15

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें