स्व. मुकुंद साहू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता
Advertisement
सरना मार्शल क्लब टीम बनी विजेता
स्व. मुकुंद साहू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता खरसावां : खरसावां के तेलीसाही (पदमपुर) मैदान में 48 टीमों के बीच स्व. मुकुंद साहू मेमोरियल दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जय हो को दो गोल से हरा कर सरना मार्शल क्लब जोजोडीह टीम विजेता बनी. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य […]
खरसावां : खरसावां के तेलीसाही (पदमपुर) मैदान में 48 टीमों के बीच स्व. मुकुंद साहू मेमोरियल दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जय हो को दो गोल से हरा कर सरना मार्शल क्लब जोजोडीह टीम विजेता बनी. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक दशरथ गागराईं ने विजेता सरना मार्शल क्लब टीम को दस हजार व उप विजेता जय हो की टीम को आठ हजार रुपये नकद राशि व खस्सी दे कर पुरस्कृत किया.
पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल के विकास के लिए खरसावां में फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र खोलने का प्रयास करेंगे. जिप सदस्य कुंवर सिंह बानरा ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्हें मंच देने की आवश्यकता है. तीसरे स्थान पर रही जेसीबी ब्रदर्स को छह हजार व खस्सी, चौथे स्थान पर रही दलाईकेला को चार हजार व व खस्सी तथा पांचवें स्थान पर रही सरायकेला व छठे स्थान पर रही रिगल ब्रदर्स को तीन-तीन हजार की नकद राशि व खस्सी दे कर पुरस्कृत किया गया.
पुरस्कार वितरण जिप सदस्य कुंवर सिंह बानरा, प्रमुख नागी जामुदा, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष छोटराय किस्कू, पंसस पद्मावती देवी, तेली समाज के तारापद साहू व आकुला साहू ने भी किया. इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई ने गुब्बारा छोड़ कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement