खरसावां . एटी ज्वेलर्स में घटी घटना, बाइक व सरिया बरामद
Advertisement
काट रहे थे ज्वेलर्स दुकान का शटर, ग्रामीणों ने की धुनाई
खरसावां . एटी ज्वेलर्स में घटी घटना, बाइक व सरिया बरामद राजबांध के मोहम्मद नूर आलम व मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) के नूनी गोपाल मैथी को ग्रामीणों ने पकड़ा सरायकेला का एक युवक भी हिरासत में खरसावां/सरायकेला : खरसावां के एटी ज्वेलर्स (सोना दुकान) में मंगलवार की देर रात चोरी करने आये दो युवक मोहम्मद नूर […]
राजबांध के मोहम्मद नूर आलम व मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) के नूनी गोपाल मैथी को ग्रामीणों ने पकड़ा
सरायकेला का एक युवक भी हिरासत में
खरसावां/सरायकेला : खरसावां के एटी ज्वेलर्स (सोना दुकान) में मंगलवार की देर रात चोरी करने आये दो युवक मोहम्मद नूर आलम व नूनी गोपाल मैथी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उनकी जमकर पिटाई कर खरसावां पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने ज्वेलरी दुकान के पास से एक बाइक व लोहे का सरिया भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, खरसावां के पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्थित एटी ज्वेलर्स में मंगलवार की देर रात दो युवक दुकान का शटर खोलने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंच गये. दुकान का शटर खोल रहे दो युवक राजबांध के मोहम्मद नूर आलम व मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) के नूनी गोपाल मैथी को धर दबोचा. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों की पिटाई करने के बाद खरसावां पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने इसी मामले में सरायकेला से एक युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चोर दुकान के अंदर घुस नहीं पाये थे और न ही किसी सामान की चोरी हुई है. इस संबंध में खरसावां थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गये तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement