ज्येष्ठ पुत्र-पुत्री की आरती उतार की गयी वंदना
Advertisement
ओड़िया समुदाय ने मनाया पणुआ अष्टमी त्योहार
ज्येष्ठ पुत्र-पुत्री की आरती उतार की गयी वंदना सरायकेला : ओड़िया समाज का लोकप्रिय व पवित्र त्योहार पणुआ अष्टमी सोमवार को सरायकेला, खरसावां, महालिमोरुप, सीनी, दुगनी समेत आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर परिवार के बड़े पुत्र व पुत्री की आरती उतार कर वंदना की गयी. माना […]
सरायकेला : ओड़िया समाज का लोकप्रिय व पवित्र त्योहार पणुआ अष्टमी सोमवार को सरायकेला, खरसावां, महालिमोरुप, सीनी, दुगनी समेत आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर परिवार के बड़े पुत्र व पुत्री की आरती उतार कर वंदना की गयी. माना जाता है कि पणुआ अष्टमी के दिन घर के ज्येष्ठ पुत्र व पुत्री की विधि पूर्वक आरती उतारने से घर की सुख संपदा में वृद्धि होने के साथ ही पुत्र-पुत्री की सभी मनोकामना पूरी होती है.
घरों में पूजा के बाद सभी सदस्य अपने से बड़ों का पांव छूकर आशीर्वाद लिये. सभी घरों में पूजा के बाद प्रसाद व बनाये गये विशेष पकवान को सपरिवार एक साथ ग्रहण किया गया. कई परिवारों में घर के ज्येष्ठ पुत्री की शादी हो जाने के कारण उनके मायके में नये वस्त्र भेजकर उनके सदा सुहागन व सभी मनोकामना पूरी होने की दुआ मांगी गयी. कई क्षेत्रों में मंगलवार को भी पणुआ अष्टमी त्योहार मनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement