बालक वर्ग में सात व बालिका वर्ग में तीन खिलाड़ियों का चयन
Advertisement
जिले के दस फुटबॉल खिलाड़ी झारखंड टीम में शामिल
बालक वर्ग में सात व बालिका वर्ग में तीन खिलाड़ियों का चयन नेशनल स्कूल गेम्स के लिए गठित झारखंड फुटबॉल टीम में हुआ है चयन खरसावां : नेशनल स्कूल गेम्स के लिए गठित झारखंड टीम में सरायकेला खरसावां जिला के दस फुटबॉल खिलाड़ियों को शामिल किया है. चयनित खिलाड़ियों में सात बालक व तीन बालिका […]
नेशनल स्कूल गेम्स के लिए गठित झारखंड फुटबॉल टीम में हुआ है चयन
खरसावां : नेशनल स्कूल गेम्स के लिए गठित झारखंड टीम में सरायकेला खरसावां जिला के दस फुटबॉल खिलाड़ियों को शामिल किया है. चयनित खिलाड़ियों में सात बालक व तीन बालिका खिलाड़ी है. खेल कूद एवं युवा कार्य निर्देशालय द्वारा जिले के चयनित अंडर-14 आयु वर्ग बालक वर्ग के खिलाड़ियों में सनातन बास्के, राहुल हेंब्रम, रतन हांसदा, छुतुर किस्कू, लक्ष्मण बास्के, खोकन नायक व गंगाधर हांसदा (सभी गम्हरिया प्रखंड) शामिल किये गये है. जबकि बालिका वर्ग में खुशबु तियु (खरसावां), चंपा नायक (चांडिल) व प्रियंका महतो (नीमडीह) शामिल किये गये है.
बालक टीम जम्मू में जबकि बालिका टीम मध्य प्रदेश में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. मालूम हो कि जिला की 14 वर्षीय बालक टीम रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियन बनी थी. जिला र्स्पोट्स एसोसिएशन ने जिला के दस खिलाड़ियों का झारखंड टीम में चयन होने पर हर्ष व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement