माता की पूजा अर्चना करते भक्त.
Advertisement
भक्ति व श्रद्धा से पूजी गयी मां काली, उमड़े भक्त
माता की पूजा अर्चना करते भक्त. सरायकेला : सरायकेला, सीनी, कोलाबीरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में शक्ति स्वरुपा माता काली की भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की गयी. क्षेत्र के कई जगहों में आकर्षक पंडाल का निर्माण कर व भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. माता की कहीं वैष्णव मत से तो कहीं तांत्रिक […]
सरायकेला : सरायकेला, सीनी, कोलाबीरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में शक्ति स्वरुपा माता काली की भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की गयी. क्षेत्र के कई जगहों में आकर्षक पंडाल का निर्माण कर व भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. माता की कहीं वैष्णव मत से तो कहीं तांत्रिक मतानुसार पूजा-अर्चना की गयी. सरकारी स्तर से स्थानीय मुख्य बाजार स्थित मंदिर में माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. माता की यहां तांत्रिक मत से पूजा-अर्चना की गयी.
यहां माता की प्रतिमा को स्थानीय खरकई नदी के तट पर विसर्जित किया गया. माता काली की पूजा कीता, महालीमोरूप, सरायकेला गेस्ट हाउस के अलावा सीनी बाजार में भी की जा रही है. सरायकेला गुदड़ी मार्केट स्थित माता दक्षिण काली मंदिर व सरायकेला श्मशान काली मंदिर में माता की तांत्रिक मतानुसार पूजा की गयी. माता काली की मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए रात भर भक्तों की भीड़ रही.
महालीमोरुप में भक्ति भाव से हुई काली पूजा: सरायकेला. महालीमोरुप स्थित माता काली मंदिर में भक्ति भाव व श्रद्धापूर्वक माता काली की पूजा-अर्चना की गयी. शनिवार रात्रि में महालीमोरुप के गुदड़ी मार्केट स्थित मंदिर में माता काली की कलश स्थापना कर पूजा शुरू हुई, जो रविवार की सुबह तक चला. पूजा के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. माता काली पूजा को सफल बनाने में समिति के शंभु महाली, धनुराम महाली, संजीत मंडल, गुरुपद प्रामाणिक, चुनु प्रधान, अनिरुद्ध प्रामाणिक, आनंद प्रधान, बहादुर प्रामाणिक, कमल प्रधान, हरि महतो, घनश्याम प्रामाणिक समेत अन्य ने योगदान दिया.
प्रतिमा स्थापित कर हुई पूजा-अर्चना: राजनगर. प्रखंड क्षेत्र के मुड़ियापाड़ा (बाजार टोला) एवं कांकी गांव में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा शनिवार की रात से आरंभ की गयी. भक्तों ने मां काली की पूजा भक्ति एवं श्रद्धा से की. मुड़ियापाड़ा (बाजार टोला) एवं कांकी में मां काली की प्रतिमा के साथ ही भव्य पंडाल का भी निर्माण किया गया है. पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. मां काली की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement