Advertisement
अधिकारियों की बेरुखी से ही प्रभावित हो रहा उत्पादन
।। शचिंद्र दाश ।। खरसावां/सीनी : सीनी रेलवे वर्क शॉप के बचाव में तीनों ही मजदूर यूनियन सामने आ गये हैं. मजदूर यूनियनों का कहना है कि रेलवे के वरीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ही उत्पादन प्रभावित हो रहा है. उत्पादन प्रभावित कर इसे निजीकरण की ओर ढकेलने का प्रयास किया जा रहा है, […]
।। शचिंद्र दाश ।।
खरसावां/सीनी : सीनी रेलवे वर्क शॉप के बचाव में तीनों ही मजदूर यूनियन सामने आ गये हैं. मजदूर यूनियनों का कहना है कि रेलवे के वरीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ही उत्पादन प्रभावित हो रहा है.
उत्पादन प्रभावित कर इसे निजीकरण की ओर ढकेलने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु इसे किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं किया जायेगा. सीनी वर्क शॉप को बचाने के लिये लड़ाई लड़ेंगे और अपना हक ले के रहेंगे.
वर्क शॉप कब बंद हो कहा नहीं जा सकता: महाली
एसटी/एसटी रेल मजदूर संघ के सीनी शाखा के सचिव शंकर महाली ने कहा कि वर्क शॉप को मॉडर्न बनाने के नाम पर कई बार रेलवे बोर्ड द्वारा वर्क शॉप में टीम भेज कर निरीक्षण कराया गया. निरीक्षण करने वाली टीम के अनुशंसा के बावजूद भी अब तक वर्क शॉप के आधुनिकीकरण के दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ.
न तो कोई पुराना मशीन बदला गया और न ही नया मशीन लगाया गया. कर्मचारियों की कमी को भी दूर करने की पहल नहीं हुई. समय पर कच्च माल नहीं मिलता है, जिससे उत्पादन भी प्रभावित हो रही है. वर्क शॉप के विकास में यह सबसे बड़ा बाधक है. कर्मचारी मन लगा कार्य कर रहे हैं, परंतु उच्च अधिकारियों की उदासीनता से हताश हैं. जिस तरह की स्थिति बन रही है, वर्क शॉप कब बंद हो जाये, कहा नहीं जा सकता है. वर्क शॉप को निजीकरण की ओर ढकेलने का प्रयास हो रहा है. एसटी/एससी रेल कर्मचारी संघ सीनी वर्क को बचाने के लिये संघर्ष करेगा.
वर्क शॉप निजीकरण का हो रहा षड्यंत्र: बीके महतो
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के सीनी शाखा के सचिव बीके महतो ने कहा कि वर्क शॉप कोनिजीकरण की बढ़ाने की साजिश चल रही है. इसी तहत ही कई विभागों में उत्पादन बंद कर दिया गया है. रिक्त पड़े पदों पर भी अब बहाली करने के लिये विभाग की ओर से किसी तरह की पहल शुरू नहीं हुई. वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान में कार्यरत करीब 60 फिसदी मजदूर सेवानिवृत्त हो जायेंगे और संस्थान में मजदूरों की संख्या 150 के आसपास रह जायेगी. रिक्तियों को नहीं भरा गया तो वर्क शॉप अपने आप बंद हो जायेगा.
श्री महतो ने कहा कि जब तक सीनी वर्क शॉप का आधुनिकीकरण नहीं होता है, तब तक इसके भविष्य पर प्रश्न चिह्न् लगा रहेगा. उन्होंने कहा कि सीनी वर्क शॉप के उत्थान व इसे बचाने के लिए उनका संघ आंदोलन करता रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement