खरसावां : सविता महतो प्रकरण को लेकर कुड़मी समाज में काफी नाराजगी है. खरसावां हाट मैदान परिसर में क्षेत्र के कुड़मी नेताओं की बैठक राजा राम महतो की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद परिवार की बहू का अपमान किया है.
राजाराम महतो ने कहा कि कुड़मी समाज का अपमान करने वाले किसी भी राजनीतिक दल को बरदास्त नहीं किया जायेगा. निर्मल महतो ने कहा कि समाज के लोग अपनी बेइज्जती किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं करेंगे. तय किया गया पांच फरवरी को खरसावां में बंद को पूरी तरह से सफल बनाया जायेगा.
इसके लिये व्यवसायियों के साथ-साथ आम लोगों से भी सहयोग की अपील की गयी. चार फरवरी की शाम खरसावां चांदनी चौक में मशाल जुलूस निकाली जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से राजाराम महतो, निर्मल महतो, विजय महतो, पिंटू महतो, तेज नारायण महतो आदि उपस्थित थे.