खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिले में एक बार फिर से बिजली चोरी करने वालों प्रशासनिक शिकंजा कसेगा.विभाग की ओर से टास्क फोर्स का गठन कर अवैध रूप से कनेक्शन करने व हुकिंग कर बिजली की चोरी रोकने के लिए छापेमारी की जायेगी. छापेमारी दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में की जायेगी. बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ-साथ सीधे थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.
उक्त जानकारी देते हुए बिजली विभाग के सहायक अभियंता रविप्रकाश ने बताया कि उपभोक्ताओं को पूरे वोल्टेज के साथ नियमित रूप से बिजली आपूर्ति कराने का प्रयास किया जा रहा है.
गांवों में उपभोक्ताओं के आधार पर ट्रांसफॉर्मर लगाये गये है, परंतु कुछ लोग अवैध रूप से हुकिंग कर बिजली की चोरी कर रहे है, इससे अधिकृत उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.