Advertisement
राजनगर प्रखंड में चार दिनों तक होगी मतगणना
सरायकेला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर मतगणना तीन दिनों तक होगी. जानकारी देते हुए एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि कुचाई व सरायकेला प्रखंड का मतगणना दो दिनों तक होगी. गम्हरिया प्रखंड व खरसावां प्रखंड का तीन दिन अर्थात 15 दिसंबर तक व राजनगर प्रखंड का मतगणना चार दिन यानी 16 दिसंबर तक होगी. उन्होंने […]
सरायकेला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर मतगणना तीन दिनों तक होगी. जानकारी देते हुए एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि कुचाई व सरायकेला प्रखंड का मतगणना दो दिनों तक होगी.
गम्हरिया प्रखंड व खरसावां प्रखंड का तीन दिन अर्थात 15 दिसंबर तक व राजनगर प्रखंड का मतगणना चार दिन यानी 16 दिसंबर तक होगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक तीन घंटा में दो- दो पंचायत के चुनाव परिणाम की घोषणा होगी. एसडीओ ने बताया कि 13 दिसंबर को राजगर प्रखंड के डुमरडीहा, कुडमा, राजनगर, बीजाडीह, कटंगा पंचायत के मतों की गणना होगी.
14 दिसंबर को पोटका, कुजु, हेरमा, जोनबनी, धुरीपदा, बांदु के मतों की गणना होगी. 15 दिसंबर को बांदु शेष भाग, जुमाल, गम्हरिया, गोविंदपुर, टींटीडीह, बाना, गेंगेरूली पंचायत के मतों की गणना होगी. 16 दिसंबर को केंदमुंडी, तुमुंग, एदल, बड़ासिजुलता पंचायत के मतों की गणना होगी.
गम्हरिया प्रखंड : 13 दिसंबर को डुमरा, कांड्रा, बुरूडीह, रापचा, जगन्नाथपुर, छोटागम्हरिया आधा भाग पंचायत के मतों की गणना होगी. 14 दिसंबर को छोटागम्हरिया शेष भाग, कालिकापुर, दुग्धा, बीरबांस, मुडिया, दुगनी, बड़ाकांकडा, बांधडीह, नारायणपुर आधा भाग के मतों की गणना होगी. 15 दिसंबर को नारायणपुर शेष भाग, टेंटोपोशी, चमारू, यशपुर, नुवागढ़, ईटागढ़, डुडरा, जयकान पंचायत के मतों की गणना होगी.
कुचाई प्रखंड : 13 दिसंबर को रोलाहातु, रूगुडीह, बारूहातु, गोमियाडीह, छोटा सोगोई, मारांगहातु पंचायत के मतों की गणना होगी. 14 दिसंबर को मारांगहातु शेष भाग, अरूवां, तिलोपदा, पोंडाकाटा, बोंदोलहर पंचायत के मतों की गणना होगी. खरसावां प्रखंड : 13 दिसंबर को तेलाईडीह, जोरडीहा, कृष्णापुर, दलाईकेला, बड़ाआमदा, जोजोड़ीह पंचायत के मतों की गणना होगी.
14 दिसंबर को खरसावां, हरिभंजा, रिडींग, बीटापुर, चिलकु के आधा भाग व 15 दिसंबर को सिमला व बुरूडीह पंचायत के मतों की गणना होगी. सरायकेला प्रखंड : हुदु, मुंडाटांड, उपरदुगनी, मोहितपुर, सीनी, कमलपुर, मुरूप पंचायत आधा भाग के मतों की गणना होगी. 14 दिसंबर को मुरुप, ईटाकुदर, पांड्रा, गोविंदपुर, पठानमारा, मुडकुम, नुवागांव, छोटादावना पंचायत के मतों की गणना होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement