Advertisement
हाथियों के झुंड ने तोड़ा मकान
चांडिल : जंगली हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात चांडिल डैम के निकट डिमुडीह में एक मकान को ध्वस्त कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार हाथियों के झुंड ने डिमुडीह निवासी कालीराम मांझी के खपरैल के मकान को ध्वस्त कर दिया. गांव में जंगली हाथियों के झुंड घुसने की सूचना मिलने पर ग्रामीण रात […]
चांडिल : जंगली हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात चांडिल डैम के निकट डिमुडीह में एक मकान को ध्वस्त कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार हाथियों के झुंड ने डिमुडीह निवासी कालीराम मांझी के खपरैल के मकान को ध्वस्त कर दिया. गांव में जंगली हाथियों के झुंड घुसने की सूचना मिलने पर ग्रामीण रात को एकजूट होकर शोर मचाये. ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने और आग जलाये जाने के कारण हाथियों का झुंड वापस जंगल की ओर चला गया. पीड़ित कालीराम मांझी गांव के वन रक्षा समिति के अध्यक्ष है. डिमुडीह के निकट जंगल में बुधवार को ही जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा था.
चांडिल डैम में हाथियों ने किया जलक्रीड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश : चांडिल डैम में जंगली हाथियों के झुंड ने शनिवार को जलक्रीड़ा किया. दोपहर बाद तीन जंगनी हाथी डैम के पानी में उतरे और काफी देर पानी में रहने के बाद डैम के किनारे टहलते रहे. चांडिल के दोनों और दो अलग- अलग झुंड में जंगली हाथी अपना डेरा डाले हुए है.
बुधवार को जंगली हाथियों का झुंड चांडिल डैम के पास पहुंचे थे. तब से हाथियों का झुंड डैम के आसपास ही अपना डेरा डाले हुए है. बुधवार की रात को ही झुंड के छह हाथी डैम के पानी को तैरकर पार करते हुए डिमुडीह की ओर चले गये थे. डैम में रहने वाले लोग जंगली हाथियों के कारण काफी भयभीत है.
चार दिनों से जंगली हाथियों के झुंड पहुंचने के बाद भी वन विभाग द्वारा सार्थक पहल प्रारंभ नहीं किये जाने पर लोगों में आक्रोश है. इस संबंध में चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वाबलंबी सहकारी समिति लि. के सचिव श्यामल मार्डी ने कहा कि जंगली हाथियों के कारण चांडिल डैम में केज और नौका विहार परिसर को नुकसान पहुंचने पर उसका जिम्मेवार आखिर कौन होगा. उन्होंने कहा कि जंगली हाथियों को खदेड़ने के लिए विभाग की ओर से ग्रामीणों को किसी प्रकार का संसाधन भी नहीं उपलब्ध कराया गया है.
हाथी भगाने के लिए लगा है दस्ता: तिरुलडीह थाना क्षेत्र के डाटम जंगल में डेरा डाले जंगली हाथियों के झुंड को पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र के जंगल में वापस भेजने के लिए हाथी भगाओ दस्ता लगा हुआ है. उक्त झुंड में 13 की संख्या में हाथी शामिल है. शनिवार को वनपाल प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में डाटम में हाथी भगाओं दस्ता जंगली हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement