21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी संस्थान में छह दिवसीय सूकर पालन प्रशिक्षण संपन्न

फोटो20एसकेएल2-प्रमाण पत्र देते सरायकेला: पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पिछले छह दिनों से सूकर पालन पर दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ. समापन समारोह में 22 प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र देते हुए बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक आर के हेस्सा ने कहा कि सूकर पालन एक लाभकारी […]

फोटो20एसकेएल2-प्रमाण पत्र देते सरायकेला: पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पिछले छह दिनों से सूकर पालन पर दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ. समापन समारोह में 22 प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र देते हुए बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक आर के हेस्सा ने कहा कि सूकर पालन एक लाभकारी व्यवसाय है, जिससे कोई भी व्यवसायी या लाभुक आत्मनिर्भर बन सकता है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित आधुनिक ग्रुप के राजेश रंजन ने संस्थान द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा रापचा पंचायत में फूल निर्माण का प्रशिक्षण देकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य किया है. मौके पर उपस्थित संस्थान के निदेशक एस के सिंह ने कहा कि अन्य व्यवसाय से सूकर पालन अधिक लाभदायी है. श्री सिंह ने 24 जुलाई से एलएमवी ड्राइविंग पर प्रशिक्षण देने की बात कही. प्रशिक्षुओं को डॉ संजीव कुमार द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से वैज्ञानिक तरीके से सूकर पालन का प्रशिक्षण दिया गया. समारोह में मुख्य रूप से प्रशिक्षक शैलेंद्र गोप, सोमनाथ पति, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त, सुरेंद्र महतो व द्रौपदी महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें