चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के दिनाई गांव में मंगलवार की शाम अचानक एक जंगली भालू घुस आया़ गांव में घुसकर जंगली भालू ने जमकर उत्पात मचाया़ इतना ही नहीं जंगली भालू ने गांव के 35 वर्षीय गुरुपद महतो नामक व्यक्ति पर हमला बोल दिया़ जंगली भालू के हमले से गुरुपद महतो के चेहरे और हाथ में चोट पहुंचा है़
ग्रामीणों की मदद से गुरुपद को जंगली भालू के चंगुल से छुड़ाया गया़ जंगली भालू के गांव में घुसने के बाद गांव में आफरा तफरी मच गयी़ आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से भाजपा नेता डा शिवेश्वर महतो ने घायल गुरुपद महतो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल पहुंचाया. चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति को किसी प्रकार के खतरे से बाहर बताया़ समाचार लिखे जाने तक घायल व्यक्ति का इलाज जारी था़
