12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: नल-जल योजना फेल, बांध टोला के 40 घरों में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे

कुचाई में पानी के लिए रोज लगती है महिलाओं की लंबी कतार

खरसावां. कुचाई के अरुवां गांव के बांध टोला में पेयजल गहराता जा रहा है. बांध टोला के करीब 40 परिवार को हर घर नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. अरुवां पंचायत सचिवालय के पास जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार लगायी गयी है. सही ढंग से पाइप नहीं बिछाने पर जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बांधटोला के करीब 25 घरों में पानी का कनेक्शन भी दिया गया है. लेकिन पानी नहीं पहुंच रहा है. शेष 15 घरों में कनेक्शन तक नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने की मांग की.

आधा किमी दूर से लाते हैं पानी

ग्रामीणों को पानी के लिए रोजाना मशक्कत करनी पड़ रही है. ग्रामीणों के अनुसार, बांध टोला में एक चापाकल चालू है, पर पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकलता है. ग्रामीणों को करीब आधा किमी दूर से पानी लाना पड़ता है. पानी के लिए चापाकल में रोजाना लोगों की भीड़ लगती है. ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी व बरसात के मौसम में पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है.

घरेलू जलापूर्ति की व्यवस्था करने की मांग

ग्रामीणों ने हर घर नल-जल योजना की पाइपलाइन को दुरुस्त कर अरुवां के बांध टोला में घरेलू जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने बांध टोला में अलग से चापाकल या फिर सोलर संचालित जलापूर्ति योजना स्थापित करने की मांग की है. ग्राम प्रधान दुलाल स्वांसी, डोमन कुम्हार, सुभाष कुम्हार, कुंडो सरदार, विषकेशन कुम्हार, मेघनाथ प्रमाणिक, रवि प्रमाणिक, गणेश सरदार, शिव कुम्हार, सुकुरमनी प्रमाणमिक, बासमती कुम्हार ने गर्मी के इस मौसम में पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग की है.

ग्रामीणों के बोल

अरुवां के बांध टोला के लोगों को हर घर नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसे दुरुस्त कर घरों तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये. -सरस्वती कुम्हार, ग्रामीण महिला

बांध टोला के करीब एक दर्जन घरों में हर घर नल-जल योजना का कनेक्शन तक नहीं दिया गया. शेष घरों में पानी कनेक्शन कर नल लगा दिया गया, लेकिन अबतक नल से जल नहीं आया है. -बासंती कुम्हार, ग्रामीण

अरुवां के बांध टोला में पानी के समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा. इसके लिए जरूरी है कि बांध टोला के अंतिम छोर पर अलग से सोलर संचालित जलमीनार स्थापित किया जाए. -राखी देवी, ग्रामीण महिलाबांध टोला के सालों भर पानी की समस्या बनी रहती है. हर घर नल-जल योजना की पाइनलाइन बिछाने के दौरान भारी अनियमितता बरती गयी है. तकनीकी फॉल्ट को दूर कर पेयजल समस्या का निदान हो. -शिवानी प्रमाणिक, ग्रामीण महिला

बांध टोला में हर वर्ष गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या उत्पन्न हो जाती है. बस्ती के लोगों को पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ती है. प्रशासन स्थायी समाधान की पहल करे. -दुलाल स्वांसी, ग्राम प्रधान, अरुवां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel