दामादिरी मंदिर परिसर तक बनेगा पीसीसी सड़क : दशरथ गागराई16 केएसएन 1, 2 : विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करते विधायक तथा मेला में पहुंचे लोग संवादाता, खरसावां मां दामादिरी स्पोर्ट्स कमेटी की ओर से मेला में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को खरसावां विधायक दशरथ गागराई, खरसावां बीडीओ शंकराचार्य सामड़, बलदेव मोहंती, गौरंग चरण मोहंती व गोविंद मोहंती ने पुरस्कृत किया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि दामादिरी मां की मंदिर तक विधायक फंड से चालू वित्तीय वर्ष में पीसीसी सड़क का निर्माण करायेंगे. उन्होंने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए सलाह देने की अपील की. प्रतियोगिता में मुख्य रुप से ऊंची कूद में सुरेंद्र नायक प्रथम व रतन देवगम द्वितीय, लंबी कूद में रतन देवगम प्रथम व सुरेंद्र नायक द्वितीय, शॉट फूट थ्रो में दीपक मोहंती प्रथम व वेद प्रकाश सिंहदेव द्वितीय, एक सौ मीटर के दौड़ में शत्रुघंन कुमार प्रथम व गुरवा कुमार द्वितीय, दो सौ मीटर दौड़ में मनौवर प्रथम व सिद्धेश द्वितीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में सुई धागा दौड़ में सरस्वती कुमारी प्रथम व मीता बेहरा द्वितीय, स्पून रेस में सरस्वती गागराई प्रथम व लक्ष्मी रघु द्वितीय, एक सौ मीटर दौड़ में पायल गोप प्रथम व रिंकी महतो द्वितीय स्थान पर रही. खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रुप से सुमत मोहंती, राजीव मोहंती, चंद्रशेखर मोहंती, देवाशीष मोहंती, मनोज मोहंती, चितरंजन मोहंती, ज्ञानेंदु मोहंती, माधु गोप, संदीप मोहंती, दिलीप मोहंती, मोहन दास, माधु गोप, हिमांशु मोहंती, अमर मोहंती, प्रकाश मोहंती, भट्ट महतो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
Advertisement
दामादिरी मेला : खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी पुरस्कृत
दामादिरी मंदिर परिसर तक बनेगा पीसीसी सड़क : दशरथ गागराई16 केएसएन 1, 2 : विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करते विधायक तथा मेला में पहुंचे लोग संवादाता, खरसावां मां दामादिरी स्पोर्ट्स कमेटी की ओर से मेला में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को खरसावां विधायक दशरथ गागराई, खरसावां बीडीओ शंकराचार्य सामड़, बलदेव मोहंती, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement