30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनी : जनशताब्दी के ठहराव की घोषणा पर निकाली गयी जुलूस

फोटो30एसेकेल4-जुलूस में शामिल लोगसरायकेला . सीनी में जनशताब्दी एक्सप्रेस की ठहराव 1 जनवरी 2015 से होने की घोषणा पर रेल मंत्री भारत सरकार, दक्षिण पूर्व रेल महाप्रबंधक और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को सीनी ट्रैकमैन एसोसिएशन व भाजपा द्वारा बधाई दी गयी एवं खुशी में जूलूस निकाली गयी. ट्रैक मैन एसोसिएशन के रामपुकार शर्मा के […]

फोटो30एसेकेल4-जुलूस में शामिल लोगसरायकेला . सीनी में जनशताब्दी एक्सप्रेस की ठहराव 1 जनवरी 2015 से होने की घोषणा पर रेल मंत्री भारत सरकार, दक्षिण पूर्व रेल महाप्रबंधक और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को सीनी ट्रैकमैन एसोसिएशन व भाजपा द्वारा बधाई दी गयी एवं खुशी में जूलूस निकाली गयी. ट्रैक मैन एसोसिएशन के रामपुकार शर्मा के नेतृत्व में एसोसिएशन के सदस्य व भाजपाईयों ने जुलूस निकाली. जुलूस ने सीनी बाजार में भ्रमण किया. मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास से ही जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव हो सका है. उन्होंने कहा कि अलग राज्य गठन के चौदह वर्ष बाद पहली बार भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. अब प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा. मौके पर लड्डू का भी वितरण किया गया. इस मौके पर निरंजन सिंह, परितोष राय, छोटेलाल महतो, राजकुमार दास, करण लामा, पवन शर्मा, राहुल शर्मा, भीम महतो, कमल महतो व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें