सरायकेला. जिला में अपराध नियंत्रण को लेकर गठित टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्र में सोमवार की रात छापेमारी की. सरायकेला एसडीपीओ समीर संवैया व चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए विभिन्न कांडों के 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि जिला में अपराध नियंत्रण और रोकथाम के लिए विभिन्न अपराधों (शीर्ष यथा आर्म्स एक्ट,एनडीपीएस एक्ट, हत्या, उत्पाद अधिनियम, संपत्तिमूलक कांड, नक्सल कांड) में अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गम्हरिया थाना से आनंद हांसदा, आरआइटी थाना क्षेत्र से दवाला मुखी, सुभाष मिश्रा, धनंजय कुमार शुक्ला, आदित्यपुर से ड्रग पेडलर डॉली परवीन, बिरजू बारजो, मुन्ना कुमार श्रीवास्तव, अजय गोप, राजनगर थाना क्षेत्र से आदित्य महाकुड़, कृष्णा बारी, सरायकेला थाना क्षेत्र से महेंद्र सिंह जामुदा, सीनी ओपी से राजू सरदार, कपाली ओपी से जंबो महतो, ईचागढ़ से शंकर महतो, फणिभूषण महतो व नीमडीह थाना क्षेत्र से पलटन मांझी को गिरफ्तार किया गया.
सापड़ा व बुरुडीह के बालू घाटों में छापेमारी, वाहन जब्त
जिला खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को गम्हरिया व आदित्यपुर क्षेत्र के सापड़ा व बुरुडीह बालू घाटों का औचक निरीक्षण किया. जिला खनन पदाधिकारी ज्योतिशंकर सतपथी के नेतृत्व में चले अभियान में अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए वाहन (जेएच05एजी 9312) को जब्त कर थाना को सौंप दिया गया. उक्त वाहन के मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. निरीक्षण के बाद डीएमओ ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन की गतिविधियों पर किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती जायेगी. जिले में बिना लाइसेंस व वैध कागजात के खनन या परिवहन पूर्णतः वर्जित रहेगा. लाइसेंसधारियों को निर्धारित मार्ग और मात्रा के अनुसार ही परिवहन करने की अनुमति होगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वाहन जब्ती के साथ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

