उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिडिंगदा का छात्र था खरसावां : रिडिंग पंचायत के मुंडासाई गांव में सर्प दंश से पांचवीं क्लास के छात्र विकास हेंब्रम (13) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार रात की है. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिडिंगदा में कक्षा पांच में पढ़ाई करता था. जमीन पर सोया था विकास : विकास रात में […]
उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिडिंगदा का छात्र था
खरसावां : रिडिंग पंचायत के मुंडासाई गांव में सर्प दंश से पांचवीं क्लास के छात्र विकास हेंब्रम (13) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार रात की है. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिडिंगदा में कक्षा पांच में पढ़ाई करता था.
जमीन पर सोया था विकास : विकास रात में दादी के साथ जमीन पर सोया था. पिता सिंगराय हेंब्रम दूसरे कमरे में सोये थे. रात करीब 10 बजे सांप ने उसे डस दिया. उसने दादी को जगाया. कहा कि उसे कुछ काट लिया है. मन ठीक नहीं लग रहा है. इसके बाद दादी ने बेटे सिंगराय को जगाया. तब तक विकास की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां प्राथमिक इलाज हुआ. हालांकि विकास के शरीर में जहर फैल चुका था.
स्थिति काफी नाजुक हो गयी थी. परिजन बेहतर इलाज के लिए विकास को लेकर सरायेकला सदर अस्पताल पहुंचे. मगर वहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया. दरअसल यह गांव काफी दुर्गम क्षेत्र में है. आवागमन का बेहतर साधन नहीं है. इस वजह से सदर अस्पताल पहुंचने में देरी हुई. अगर समय पर विकास का इलाज होता, तो उसकी जान बच सकती थी.