14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना स्वीकृति के डीप बोरिंग करने पर ‍Rs 50,000 का लगेगा जुर्माना

सरायकेला :स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मीनाक्षी पट्टनायक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर क्षेत्र के विकास को लेकर कई योजनाएं पारित की गयी. इसमें पीएचइडी विभाग को निर्देश दिया कि बजरंग चौक से थाना चौक तक व वार्ड संख्या आठ पति चौक से दुबे घर तक […]

सरायकेला :स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मीनाक्षी पट्टनायक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर क्षेत्र के विकास को लेकर कई योजनाएं पारित की गयी. इसमें पीएचइडी विभाग को निर्देश दिया कि बजरंग चौक से थाना चौक तक व वार्ड संख्या आठ पति चौक से दुबे घर तक तथा जेल रोड के अंदर में काली दुकान तक पेयजलापूर्ति लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया.

जिन जगहों में पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है वहां डीपीआर बनाने, शहरी क्षेत्र में वैसी जगह जहां पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंचता है उन जगहों को चिन्हित कर वार्ड पार्षद के साथ समन्वय सथापित करते हुए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया. पीएम अावास में गैस कनेक्शन, पानी कनेक्शन दिलाने, पीएम अावास के तहत देहरीडीह व सरगीडीह में 23 अगस्त को कैंप आयोजित करने, शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने, प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में चार दुकानों को आवंटित किया जाएगा जिसमें एक दिव्यांग, एक महिला व दो लॉटरी के माध्यम से मिलेगा. दिव्यांग में तापस आचार्य को आवंटित किया गया. बैठक में संतोषी मंदिर व सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला के पास प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में 10 नाली का निर्माण करने, गेस्ट हाउस मैदान की घेराबंदी कर स्टेडियम के रूप में विकसित करने के अलावे विभिन्न वार्ड में पुलिया, पीसीसी सड़क, कालीकरण सड़क निर्माण करने की योजनाएं पारित की गयी. पीएम अावास योजना के तहत 111 लाभुकों को अावास योजना का लाभ देने निर्णय लिया गया.
साथ ही आठ लाभुकों को आवेदन सरेंडर करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन सिंह, सुजाता महांती, विकास चौधरी, बलराम साहू, जुगल तापे, गौतम नायक, सविता पट्टनायक, मीरा बारिक, वरूण साहू, अंजलि राय के अलावे कई नगरकर्मी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें