9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचगछिया से कोचा गांव तक बनेगी 10 किमी लंबी सड़क

खरसावां :सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 2.91 करोड़, निविदा की प्रक्रिया शुरू सड़क बनने से करीब एक दर्जन गांवों को होगी सुविधा खरसावां : राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने खरसावां के जर्जर हो चुके असनतलिया, कोचा, मौदा जाने वाली सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी है. खरसावां के पंचगछिया से मुरुमडीह, अासनतलिया, मौदा होते […]

खरसावां :सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 2.91 करोड़, निविदा की प्रक्रिया शुरू

सड़क बनने से करीब एक दर्जन गांवों को होगी सुविधा

खरसावां : राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने खरसावां के जर्जर हो चुके असनतलिया, कोचा, मौदा जाने वाली सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी है. खरसावां के पंचगछिया से मुरुमडीह, अासनतलिया, मौदा होते हुए कोचा गांव तक सड़क का निर्माण किया जायेगा. सड़क के निर्माण पर दो करोड़ 91 लाख 86 हजार रुपये की लागत आयेगी.

सड़क निर्माण को लेकर निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इससे करीब एक दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. मालूम हो कि खरसावां के पंचगछिया से मुरुमडीह, अासनतलिया, कोचा मौदा जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. करीब एक दशक पूर्व बने इस सड़क का पिच पूरी तरह से उखड़ गयी है.

सड़क पर गड्ढे व पत्थर ही पत्थर दिखायी दे रहे हैं. सड़क से होते हुए रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं. चार पहिया वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहन व साइकिल चलाने में भी दिक्कत होती है. स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है. जर्जर सड़क के कारण अक्सर इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती रही है. स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क के जीर्णोद्धार करने की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें