चांडिल :सुधीर महतो की प्रतिमा स्थापित करने एवं उनके नाम पर चौक का नामकरण करने लेकर चांडिल गोलचक्कर पर कुड़मी समाज के लोग और पुलिस प्रशासन आमने-सामने रहे. करीब एक घंटे के हंगामे और जद्दोजहद के बाद अंतत: प्रतिमा नहीं लगाने दिया गया.
रविवार को चांडिल गोलचक्कर (वर्तमान में खुदीराम बोस चौक) का नामांकरण राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व सुधीर महतो चौक करने एवं उनकी प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बाजे-गाजे के साथ कुड़मी सेना टोटेमिक के सदस्य व कुड़मी समाज के सैकड़ों लोग केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो के नेतृत्व में चौक पहुंचे. यहां पहुंचते ही प्रतिमा को वाहन से उतारकर चौक पर रख दिया गया. लेकिन इसकी सूचना जैसे ही चांडिल पुलिस को मिली थाना प्रभारी रणविजय सिंह दलबल के साथ मौके पहुंचे और लोगों को समझाते हुए प्रतिमा स्थापित करने से रोक दिया.