।। शचीन्द्र कुमार दाश ।।
Advertisement
ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा से पास होने पर बोले अर्जुन मुंडा, मुस्लिम महिलाओं को मिला न्याय
।। शचीन्द्र कुमार दाश ।। खरसावां : केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने लोक सभा के बाद राज्य सभा में भी ट्रिपल तलाक पर बिल पास होने पर खुशी जतायी. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रभात खबर से कहा, आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें […]
खरसावां : केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने लोक सभा के बाद राज्य सभा में भी ट्रिपल तलाक पर बिल पास होने पर खुशी जतायी. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रभात खबर से कहा, आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला.
तीन तलाक जैसी कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिला है. संसद के दोनों सदन ने तीन तलाक बिल को पारित कर दिया है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी एवं सभी सहयोगी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं. मालूम हो कि मंगलवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान भी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा राज्यसभा में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement