शचीन्द्र कुमार दाश
सरायकेला : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सरायकेला छऊ के महान कलाकार कन्हाई लाल महाराणा जी का शनिवार को अपराह्न 1:00 बजे निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. कुछ दिन से वह लकवा से पीड़ित थे. उनके निधन से सरायकेला में शोक की लहर दौड़ गयी.
शाम 4:00 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. स्व महाराणा छऊ नृत्य का मुखौटा बनाने में पारंगत थे. देश के तत्कालीन राष्टपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों सम्मानित हो चुके हैं. उनकी उपलब्धियों के लिए कई मंचों पर उन्हें सम्मानित किया गया था.
स्व महाराणा के निधन पर बड़ी संख्या में लोग उनके निवास स्थान पर पहुंचे और दिवंगत कलाकार को श्रद्धासुमन अर्पित किये. उनके निधन से सरायकेला के कला प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गयी है. छऊ कलाकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.