15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला : पांच जवानों की शहादत का बदला लेंगे : डीजीपी

सरायकेला पुलिस लाइन में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि शुक्रवार की शाम कुकड़ू हाट में दो एएसआइ व तीन आरक्षी की कर दी गयी थी हत्या डीजीपी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, बनायी रणनीति सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के तिरुलडीह थाना के कुकड़ू हाट में नक्सली हमले में शहीद हुए पांच जवानों को सरायकेला […]

सरायकेला पुलिस लाइन में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

शुक्रवार की शाम कुकड़ू हाट में दो एएसआइ व तीन आरक्षी की कर दी गयी थी हत्या

डीजीपी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, बनायी रणनीति

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के तिरुलडीह थाना के कुकड़ू हाट में नक्सली हमले में शहीद हुए पांच जवानों को सरायकेला पुलिस लाइन में शनिवार को श्रद्धांजलि दी गयी. डीजीपी कमलनयन चौबे, एडीजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा, आइजी आशीष बत्रा, सीआरपीएफ के आइजी संजय लाठकर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

रांची के सांसद संजय सेठ ने भी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शहीद जवानों के परिजन डीजीपी श्री चौबे से लिपट कर रोने लगे. श्री चौबे ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि आप घबराये नहीं. आपकी हरसंभव सहायता की जायेगी. शहीदों की शहादत का बदला लिया जायेगा.

इसके बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेज दिये गये. डीजीपी श्री चौबे इसके बाद जिला समाहरणालय पहुंचे. वहां उन्होंने पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जिले में दो महीने में हुई नक्सली घटनाओं की समीक्षा की. वहीं, नक्सलियों के सफाये को लेकर रणनीति बनायी. डीजीपी ने कहा, नक्सलियों की इस बर्बर कार्रवाई से पुलिस के हौसले पस्त नहीं होंगे. नयी ऊर्जा के साथ उनका मुकाबला करेंगे. पांच जवानों की शहादत का बदला लेंगे. नक्सलियों के सफाये को लेकर जितने पुलिस पदाधिकारी व जवानों की आवश्यकता है, उतने उपलब्ध कराये जायेंगे. बैठक में सीआरपीएफ के संजय लाठकर, एमएल मीणा, आशीष बत्रा, डीआइजी कुलदीप दिवेदी, एसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

कुकड़ू बाजार में दिनभर पसरा रहा सन्नाटा, नहीं गये डीजीपी : शुक्रवार की शाम नक्सलियों के हमले के बाद शनिवार को कुकड़ू हाट बाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. जगह-जगह सुरक्षाबल के जवान तैनात थे. नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. डीजीपी को भी कुकड़ू बाजार जाना था. लेकिन नहीं पहुंच सके.

पुलिस लाइन पहुंचे शहीदों के परिजन : एएसआइ गोवर्द्धन पासवान जो भोजपुर के रहनेवाले थे, को छोड़कर बाकी सभी शहीदों के परिजन सरायकेला पुलिस लाइन पहुंचे थे.

चाईबासा के दो जवान डोबरो पूर्ति व युधिष्ठिर मालुवा व रांची के सोनाहातु के धनेश्वर महतो के परिजन अहले सुबह पुलिस लाइन पहुंच गये थे. देवघर के मनोधन हांसदा के परिजन सुबह 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचे. शहीदों की पत्नी व परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे. परिजनों के चेहरे पर अपनों के खोने का गम था. डीजीपी ने उन्हें ढांढस बंधाया.

छुट्टी से लौटे एसपी, बोले- नक्सलियों ने बौखलाहट में की घटना : जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा छुट्टी से लौट आये हैं. उन्होंने कुकड़ू की घटना को दु:खद बताया. उन्होंने कहा कि पुलिसिया दबाव से कमजोर हो रहे नक्सली बौखलाहट में कुकड़ू की घटना को अंजाम दिया. एसपी ने कहा, सूचना तंत्र कमजोर नहीं है, वह बेहतर ढंग से काम कर रहा है.

सूचना तंत्र फेल, हमले को गंभीरता से लें, अन्यथा आंदोलन: पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला में एक माह में तीन बार जवानों पर हमला हुआ है.

इसमें मेंस एसोसिएशन के तीन व पुलिस एसोसिएसन के दो जवान शहीद हो गये हैं. उन्होंने कहा कि यहां हम जवानों की लाशें गिनने नहीं आये हैं. एक माह के अंदर लगातार हमला होना यह बात साबित करता है कि जिले में सूचना तंत्र फेल है. उन्होंने कहा, पुलिस मुख्यालय जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, अन्यथा एसोसिएशन आंदोलन को बाध्य होगा.

मामला दर्ज : कुकड़ू हाट में पांच पुलिसवालों की हत्या के आरोप में तिरुलडीह प्रभारी थाना प्रभारी दयानंद राम के बयान पर अज्ञात लोगों पर हत्या और हथियार लूटने का मामला दर्ज किया गया है.

दो दिनों की रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम

हमलावरों ने दो दिनों की रेकी के बाद कुकड़ू हाट में शुक्रवार की शाम पांच पुलिसकर्मियों पर हमला किया. पुलिस के पहुंचने से पहले 25-30 नक्सली हाट की दुकानों में बैठे थे. जैसे ही पुलिस की टाटा सूमो हाट में पहुंची. कुछ ही मिनटों में नक्सलियों ने उन्हें घेर लिया. 4-5 हमलावरों ने एक-एक पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया. इसके बाद चाकू से हमला किया, फिर गोली मार दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel