30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचाई : नदी में मिली मुखिया की लाश, पत्नी ने जतायी हत्या की आशंका

सरायकेला/कुचाई : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई के रोलाहातु पंचायत के मुखिया मंगल सिंह मुंडा की संदेहास्पद स्थितियों में मौत हो गयी है. मुखिया मंगल सिंह मुंडा की लाश रविवार की रात पोड़ाडीह गांव के पास स्थित सोनी नदी में मिली. मृतक की पत्नी चूड़ामणि मुंडा ने अपने पति की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए […]

सरायकेला/कुचाई : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई के रोलाहातु पंचायत के मुखिया मंगल सिंह मुंडा की संदेहास्पद स्थितियों में मौत हो गयी है. मुखिया मंगल सिंह मुंडा की लाश रविवार की रात पोड़ाडीह गांव के पास स्थित सोनी नदी में मिली. मृतक की पत्नी चूड़ामणि मुंडा ने अपने पति की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : कठुआ गैंगरेप एंड मर्डर केस के फैसले से पहले दुमका में रेप के 11 आरोपियों को मिली उम्रकैद

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब पांच बजे मुखिया मंगल सिंह मुंडा पोड़ाडीह गांव के पास स्थित सोना नदी में नहाने गये थे. रात करीब आठ बजे खोजबीन के दौरान उनकी लाश नदी में मिली. इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. लेकिन, रात में पुलिस नहीं पहुंची.

बाद में गांव के लोगों ने नदी से लाश निकालकर देर रात कुचाई थाना पहुंचाया. मंगलवार को लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया. कुचाई पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है. कुचाई के थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि मुखिया मंगल सिंह मुंडा के संदेहास्पद मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड से बिहार आ रही महारानी बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 यात्रियों की मौत, 25 से अधिक यात्री घायल

मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. हर पहलू की जांच चल रही है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें