सरायकेला : सिंहभूम लोस सीट से महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सरायकेला प्रखंड व नगर समन्वय समिति का गठन किया गया है. जानकारी देते हुए झामुमो नेता मनोज चौधरी ने बताया कि सरायकेला समिति में संयोजक गोपीनाथ गागराई, प्रभारी सोनाराम बोदरा, सह प्रभारी संजय होनहागा व अशोक महतो, सदस्य में अक्षय मंडल, गुरुपदो महतो, राजेश मुंडरी, अनिल सुरेन, दिलीप शंकर आचार्य, राज बागची, भोला महांती, केदारनाथ अग्रवाल, शिवा दास को बनाया गया है.
पंचायत समिति में ईटाकुदर में प्रभारी बुधराम कुरली, सहप्रभारी धनपति सरदार, पांड्रा प्रभारी वीरेंद्र केराई, सह प्रभारी सीताराम महतो, सुरज जामुदा, गोविंदपुर प्रभारी राजेन मुर्मू, सह प्रभारी विशु महतो, दुबराज पूर्ति, पठानमारा प्रभारी राकेश गोडसेरा, सह प्रभारी कृष्णा हेस्सा, सनातन गोडसेरा, मुडकुम प्रभारी सनातन सरदार, सह प्रभारी आशुतोष हाजरा, कृष्णा नायक, छोटादावना प्रभारी जगत मुर्मू, सह प्रभारी कैलाश महतो, सुनाराम मुर्मू, बड़ाकांकडा प्रभारी दीकु सांडिल, सह प्रभारी तापस लायक व कमलकांत महतो को बनाया गया है.