सरायकेला : लोकसभा चुनाव को लेकर एनआर स्कूल सरायकेला में कुचाई, कुकड़ू व राजनगर के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण पीठासीन पदाधिकारी व पोलिंग पदाधिकारियों को दिया गया. प्रशिक्षण कुचाई बीडीओ प्रवीण कुमार, मास्टर ट्रेनर तरूण कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, मनोज सिंह, श्रीसिंह बास्के ने दी.
प्रशिक्षण में मतदान कराने को लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में इवीएम मशीन के बारे में बताते हुए मॉक पोल कराने, संवैधानिक असंवैधानिक व अन्य लिफाफे से संबंधित प्रपत्रों के बारे में विस्तार से बताया गया. बीडीओ गौतम कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर मतदान के बाद एजेंट की उपस्थिति में बैट्री निकालकर वीवीपैट को बक्शे में रखकर सील कर दिया जाय. मतदान के बाद इवीएम वीवीपैट जमा करते समय चारों पोलिंग पार्टी साथ में रहेंगे.