सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे दुगनी कोलढीपी गांव के समीप अज्ञात ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दिया. इससे टेंपो में सवार जमशेदपुर स्थित मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 13 की निवासी अंजुम आरा (45) की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गये.
घायलों में मानगो जवाहरनगर रोड नंबर आठ निवासी मो काशिम (72), जवाहनगर रोड नंबर 13 निवासी मो नईम (55), मो सफीक (52), सायरा खातून (48), मो सफी (45) व मुस्कान कुमारी (19) शामिल हैं. सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं.
श्राद्धकर्म शामिल होने जा रहे थे खरसावां :
जानकारी के अनुसार सभी लोग टेंपो में सवार होकर खरसावां स्थित कदमडीहा अपने रिश्तेदार के घर श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए जा रहे थे. जैसे ही कोलढीपी गांव के पास पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दिया. इससे टेंपो पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची सरायकेला पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां अंजुम आरा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी लोगों का प्राथमिक इलाज कर एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
काफी तेज गति से जा रहा था ट्रक :
घटना में घायल मुस्कान कुमारी ने बताया कि ट्रक काफी तेज गति से जा रहा था. कोलढीपी गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दिया. इससे टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टेंपो में किनारे बैठी मेरी मां अंजुम आरा को काफी चोटें आयीं थी. इससे उसने दम तोड़ दिया. उसने बताया कि टक्कर काफी जोरदार था.